" alt="" aria-hidden="true" />
*एक ओर आदर्श आचार संहिता के कारण सड़क निर्माण-मरम्मत का कार्य लटका,तो दूसरी ओर रोड नही तो वोट नही के अलाप को लेकर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान*
*कोरबा(पाली):-* आगामी 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है।जिसके लिए कांग्रेस-भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगने के बाद हर वार्ड में चुनावी हलचल आरंभ हो चुका है और प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं को रिझाने अलादिन के चिराग की तरह जी हुजूरी आका को चरितार्थ करने में जुट गए है।लेकिन पाली से होकर गुजरी मुख्यमार्ग की जर्जर स्थिति से विगत 04 माह से जूझती नगर की आधी आबादी से ज्यादा जनता सड़क निर्माण-मरम्मत कार्य को लेकर रोड नही तो वोट नही के अलाप को लेकर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके है।